मिर्जापुर, जून 20 -- हलिया,हिंदुस्तान संवाद l थाना क्षेत्र के नदना गांव में ट्रैक्टर लेकर जा रहे चालक को सामने से आ रहे बाइक सवार दो लोगों ने रोक कर लाठी डंडे गाली गलौज देते मारपीट कर घायल कर दिया। शुक्रवार को ट्रैक्टर चालक ने एक नाम जद सहित दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है l कुशियरा गांव निवासी महेश पाल ने दी गई तहरीर में कहा है कि हलिया बाजार से ट्रैक्टर लेकर कुशियरा गांव अपने घर जाते समय नदना गांव में राजेश कोल की दुकान के पास सामने से आ रहे नदना गांव निवासी भीमा और उसके एक अज्ञात साथी ने ट्रैक्टर को रोकवा कर पिटाई की l पुलिस तहरीर के आधार पर दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज का जांच पड़ताल में जुट गई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मारपीट करने वालो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ता की जा रही है।

हिं...