गोंडा, जनवरी 29 -- मनकापुर। बीते रविवार को मनकापुर -बभनान मार्ग पर हुई कार व ट्रैक्टर भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल युवक चमन गुप्ता के पिता की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बल्लीपुर में एक कार सवार परिवार गलत तरीके से सड़क पर ट्रैक्टर मोड़ देने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसमें कार चला रहे चमन लाल गुप्ता पुत्र सूरजलाल गुप्ता निवासी गांधीनगर उतरौला जनपद बलरामपुर का पैर टूट गया था। कोतवाल मनोज पाठक ने बताया कि तहरीर के मुताबिक केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...