लखनऊ, सितम्बर 12 -- काकोरी में बस दुर्घटना का कारण बने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रोडवेज की ओर से मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। रोडवेज के आरएम आरके त्रिपाठी ने बताया कि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए एआरएम कैसरबाग डिपो को निर्देशित किया गया है। दुर्घटना का शिकार हुई बस कैसरबाग डिपो की है। साथ ही सभी चालकों और परिचालकों से सुरक्षित परिचालन करने की अपील की गई है। उनसे कहा गया है कि रोड पर अगर कोई व्यवधान दिखाई दे रहा है, जिससे सड़क दुर्घटना हो सकती है तो उसकी सूचना अपने संबंधित एआरएम को देने के साथ ही पुलिस को भी जरूर कॉल करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...