पीलीभीत, नवम्बर 9 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सनगवा निवासी गौरीशंकर का पुत्र गोधन लाल राना मधवापुर की बाजार से अपने गांव जा रहा था। जैसे ही गोधन लाल मुड़िया भगवंतपुर की मोड़ पर पहुंचा तभी उसी समय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जसाईनगर निवासी मक्खन सिह का पुत्र गुलजार सिह तीव्र गति व लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए आया। उसने सामने खड़े पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष गोधन लाल राना के टक्कर मार दी। जिससे उक्त युवक घायल हो गया। विरोध करने पर ट्रैक्टर चालक ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...