कौशाम्बी, जून 28 -- मंझनपुर, संवाददाता। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के खरौना गांव का एक दबंग किसान की जमीन पर ट्रैक्टर-ट्राली खड़ा कर रहा है। विरोध करने पर किसान को मारपीट कर धमकी देता है। मामले की शिकायत पुलिस अफसरों से की गई है। खरौना निवासी मिश्रीलाल पुत्र भुल्लू ने पुलिस अधिकारियों को दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि उसकी गांव में भूमिधरी जमीन पर है। इस जमीन पर जबरन गांव का ही एक व्यक्ति अपनी ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी करता है। ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी होने की वजह से उसकी खेती प्रभावित हो रही है। इसका विरोध करने पर दबंग ने उसके साथ मारपीट। साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहा है। स्थानीय पुलिस से शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...