आजमगढ़, दिसम्बर 4 -- बरदह, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में गुरुवार को ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। उसके नीचे दबने से चालक की मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक ने कूदकर अपनी जान बचाई। चालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। बरदह थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में गुरुवार को दिन में करीब 11 बजे राजेपुर-हदीसा मार्ग पर सड़क किनारे ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी कर चालक चालक धान की फसल लोड करवा रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि रामपुर निवासी 20 वर्षीय नितिन यादव पुत्र घनश्याम यादव गांव के 18 वर्षीय विजय यादव पुत्र रामवचन यादव के साथ ट्रैक्टर से खेत में गेहूं की बुवाई करने गया था। बुवाई करने के बाद नितिन ट्रैक्टर लेकर घर जा रहा था। रास्ते में सड़क पर पहले से खड़ी ट्रैक्टर की ट्राली में नितिन के ट्रैक्टर के पीछे लगा रोटावेटर फंस ...