गोड्डा, जनवरी 10 -- पोड़ैयाहाट। ट्रैक्टर खरीदने के नाम पर थाना क्षेत्र के पसई गांव के दशरथ राउत से 18 हजार 600 रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली गई। दशरथ राउत ने बताया कि उन्हें गुरुवार को मोबाइल पर फोन आया कि 18 हजार रुपए में आपको ट्रैक्टर दिया जाएगा। आप फोन पर 18 हजार 600 का भुगतान कर दें। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने उक्त राशि फोन पे भुगतान करना चाहा तो भुगतान नहीं हुआ तत्पश्चात वहां से एक स्कैनर भेजा गया उसे स्कैनर पर किरण देवी के नाम से 18 हजार 600 उन्होंने पेमेंट कर दिया। इसके बाद उसे व्यक्ति ने जो अपने आप को गिरिडीह व हजारीबाग का बता रहा था। बताया कि और 45 हजार आप पेमेंट कीजिएगा। तब एक लाख 95 हजार का आपके पास ट्रैक्टर चला जाएगा। इसके बाद इन्हें कुछ शक हुआ। उन्होंने बोला मेरे पास इतना पैसा नहीं है हम नहीं दे सकते हैं। आप तो 18 हजार 600 ही ब...