बस्ती, दिसम्बर 15 -- बस्ती। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के मरवटिया में ट्रैक्टर खड़ा करने को लेकर विवाद हो गया। इसी गांव की उर्मिला देवी पत्नी शत्रुघ्न गुप्ता ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विपक्षियों ने रास्ते में ट्रैक्टर खड़ा कर दिया। यह देख उन्होंने ऐसा करने से मना किया। इसी बात को लेकर अपशब्द कहा और घर में घुसकर मारापीटा। लड़की का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी अजय गुप्ता, नितेश गुप्ता, अभिषेक गुप्ता व आशा देवी पता अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...