उरई, नवम्बर 28 -- उरई। जालौन औरैया स्टेट हाईवे पर बोहदपुरा-कुकरगांव के बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खंदक में पलट गया और उसमें दबकर किसान की मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक घटना के बाद उधर से पुलिस की जीप निकली थी जो मदद के लिए नहीं रुकी और समय से एम्बुलेंस भी नहीं आई जिसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। फिलहाल किसान के शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शुक्रवार सुबह उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिनौरा निवासी 47 वर्षीय भूरे सिंह शुक्रवार की शाम जालौन गल्ला मंडी में धान बेचने गए थे और शाम को ट्रैक्टर ट्राली से वापस घर जा रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली बोहदपुरा-कुकरगांव के बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खंदक में पलट गया। हादसे में किसान बुरी तरह से घायल हुआ और वह मदद की गुहार लगाते हुए चिल्लाने लगा। कुछ लोग मौके पर पह...