जामताड़ा, सितम्बर 4 -- ट्रैक्टर के मालिक और चालक पर मामला दर्ज नारायणपुर। प्रतिनिधि खनन निरीक्षक अकलेश कुमार ने 01 सितंबर को गोबिन्दपुर-साहेबगंज स्टेट हाईवे पर नारायणपुर में छापेमारी की। इस दौरान बिना परिवहन चलान के अवैध रूप से बालू खनिज का परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर जप्त कर नारायणपुर थाना को सुपुर्द किया गया। इस मामले में खनन निरीक्षक ने थाना में लिखित आवेदन देकर नीले रंग का सोनालिका ट्रैक्टर (संख्या जेएच 21एम-4816) एवं बिना नंबर वाले एक अन्य ट्रैक्टर के मालिक और चालक पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अवैध रूप से बालू का खनन व परिवहन किया। आवेदन के आधार पर नारायणपुर थाना में कांड संख्या 100/25 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...