बुलंदशहर, नवम्बर 27 -- थाना क्षेत्र में एक युवक की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम ने जांच की। पुलिस में मृतक का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। थाना प्रभारी वीरपाल सिंह ने बताया कि ऊंचागांव स्थित एक आम के बाग में मछली पालन के लिए तालाब बने हुए हैं। जिसकी देखभाल जनपद फर्रुखाबाद थाना कायमगंज क्षेत्र के गांव गुर्जरपुर निवासी रवि कुमार (23 वर्ष) पुत्र नेमपाल सिंह करता था। बुधवार की देर रात ट्रैक्टर को आम के बाग में ले गया। बाग में एक गहरा गड्ढा बना हुआ था। ट्रैक्टर अनियंत्रण होकर उस गड्ढे में गिर गया। रवि की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और जांच की। जेसीबी के द्वारा उसके शव को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला गया और शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस न...