वाराणसी, अप्रैल 24 -- लोहता (वाराणसी), संवाद। बनकट (लोहता) गांव के पास रिंग रोड फेज-दो के अंडरपास पर बुधवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने स्कूटी में सामने से टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी चालक की मौत हो गई, जबकि दो लोग जख्मी हो गए। फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा निवासी 40 वर्षीय मेराज खान अपने चचेरे भाई जुबैर और इसरार के साथ रिश्तेदार के घर स्कूटी से जा रहा था। रिंगरोड फेज-दो के बनकट अंडर पास के निकट तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से स्कूटी में टक्कर मार दी। मेराज खान समेत तीनों गिर गए। मेराज पर ट्रैक्टर की ट्राली का पहिया चढ़ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना पर लोहता थाने के अकेलवा पुलिस चौकी इंचार्ज परवेज आलम पहुंचे। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इधर चालक ट्रैक्टर छोड़कर...