साहिबगंज, फरवरी 5 -- उधवा। बरहरवा-उधवा एनएच स्थित उधवा हाईस्कूल चौक के पास बीते मंगलवार की देर रात ट्रैक्टर के धक्के से एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार पूर्वी उधवा पंचायत के मिस्त्री टोला गांव के एक युवक बाइक से बरहरवा की तरफ से अपने घर लौट रहा था। इसी बीच उधवा हाईस्कूल के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर चालक ने अनियंत्रित होकर बाइक चालक को धक्का मार दिया। हादसे में बाइक चालक सड़क पर गिर गया। इस घटना में बाइक चालक का पैर टूट गया है। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए उधवा नर्सिंग होम में भर्ती कराया। हालांकि घायल की स्थिति काफी गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। परिजनों ने घायल युवक को भागलपुर जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।जहां उनका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्ता...