जौनपुर, मई 3 -- सुइथाकला। सरपतहां थाना क्षेत्र असैथा गांव के पास बाइक से जा रही महिला अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ी और ट्रैक्टर के ट्राली के पहिया के नीचे आ गयी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। सुबह साढ़े दस बजे हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के अतरडीहा गांव निवासी 55 वर्षीय सीता पत्नी श्याम अवध शनिवार को सुबह साढ़े दस बजे घर से बाईक से कहीं जा रही थी ।अखंडनगर - त्रिकौलिया मार्ग असैथा गांव के पास जैसे पहुंची सामने से ईंट लदा ट्रैक्टर आ रहा था बाईक से अनियंत्रित होते ही महिला गिर ग ई ट्राली से दबकर मौत हो गई। लोगों ने परिजनों को सूचना दिया। ट्रैक्टर पुलिस कब्जे में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...