सहारनपुर, सितम्बर 1 -- तीतरों। ट्रैक्टर पर सवार होकर मजदूरी कर घर लौट रहे ग्रामीणों के ट्रैक्टर की साइड चबूतरे में लगने के कारण दो पक्षों में मारपीट हो गई। गांव बालू में मजदूरी पर कार्य कर रहे गांव महंगी निवासी संदीप ने तहरीर में बताया कि वह गांव बालू में मजदूरी कर रहा था शाम के समय जैसे ही वह अपने भाई व अन्य के साथ गांव महंगी वापस जा रहा था तभी रास्ते में एक मकान के पास बने चबूतरे पर ट्रैक्टर के पहिए की टक्कर लग गई। पहिए की साइड लग जाने के कारण दूसरे पक्ष के लोग भड़क गए। वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने मेरे, मेरे भाई सहित अन्य पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इसी दौरान शोर शराबा सुनकर पास के ही कुछ और लोग पहुंचे उन्होंने बीच बचाव किया तो उन पर भी हमला किया गया। घटना में उनके मोबाइल फोन भी गुम हो गए हैं। वहीं दूसरे पक्ष ने भी इस मामले में तहरीर ...