बहराइच, जनवरी 28 -- जरवलरोड। लखनऊ- बहराइच हाईवे कुड़वा गांव के निकट रेलवे ओवर ब्रिज के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर- टैंकर व बाइक भिड़ंत से बाइक सवार दो बच्चों सहित पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर एम्बुलेंस टीम व 112 पुलिस ने पहुंचकर घायलों को मुस्तफाबाद सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। ट्रैक्टर चालक संजू को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर पीटा। उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया है। लखनऊ- बहराइच हाईवे पर जरवल रोड थाने के कुड़वा गांव के ओवर ब्रिज के निकट अनियंत्रित महिंद्रा ट्रैक्टर-टैंकर ने कैसरगंज की तरफ से आ रही बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार राजू गुप्ता पुत्र रामशरण, पत्नी पूनम गुप्ता, बेटा ऋषभ गुप्ता, ऋषि गुप्ता पुत्र राजू गुप्ता निवासी जमापुर थाना कैसरगंज...