देहरादून, दिसम्बर 23 -- लक्सर। खानपुर क्षेत्र में सोमवार रात घर में सो रहे प्रवीण गोयल की आधी रात को खटपट की आवाज से नींद खुली, तो वह बाहर निकले। देखा कि दो लोग उनके ट्रैक्टर की बैटरी खोलकर उसे अपनी बाइक पर रख रहे हैं। प्रवीण ने शोर मचाते हुए बैटरी हाथ में लिए एक व्यक्ति को पकड़ लिया। जबकि दूसरा बाइक लेकर भाग गया। इसके बाद वे परिजनों समेत उसे लेकर थाने पहुंचे और तहरीर दी। एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि तहरीर पर पकड़े गए अंकित पुत्र आभेराम निवासी महाराजपुर खुर्द व उसके साथी आशु के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...