दुमका, अप्रैल 30 -- रानेश्वर। ट्रैक्टर की तेज रफ्तार आखिरकार एक चालक को अपने चपेट में ले लिया। और ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना बुधवार की है। रानेश्वर इलाके के तलडीह पहाड़िया टोला में एक ट्रैक्टर की पलटने से ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। ट्रैक्टर चालक कुचियाडाली गांव राम सिंह मुर्मू की ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से मौत हो गई है। ट्रैक्टर में लोड माल खाली कर ट्रैक्टर वापस लौट रहा था। इस दौरान यह हादसा हुई है। रंगालिया एवं डंगालपड़ा गांव के दो व्यक्ति मिलकर ट्रैक्टर को भगा लिया है। जबकि मृतक चालक की शव घटनास्थल पर घंटों पड़ा रहा। बाद में सूचना मिलने पर रानेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दी गई है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर मालिक रानेश्वर के पथरा गांव के रहनेवाल...