सहरसा, दिसम्बर 6 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के विराटपुर पंचायत स्थित भादा गांव में शुक्रवार दोपहर ट्रैक्टर के ठोकर से एक बालिका गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसे परिजनों द्वारा आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा ले जाया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार भादा गांव निवासी अजय सादा की 9 वर्षीय पुत्री करुना कुमारी प्राथमिक कन्या विद्यालय भादा स्कूल से पढ़कर दोपहर में खाना खाने के लिए वापस अपने घर जा रही थी। इसी बीच भादा गांव मे ही अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गया।जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गई। दुर्घटना की सुचना मिलते ही घटना स्थल पर आक्रोशित ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सोनवर्षा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर अग्रतर कारवाई में जुट गए। इस दौरान ...