बेगुसराय, नवम्बर 25 -- बछवाड़ा। थाना क्षेत्र के रसीदपुर सुल्ताना बाहा के समीप एनएच-28 पर मंगलवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला की पहचान बेगमसराय निवासी 27 वर्षीया वंदना कुमारी के रूप में की गई है। उक्त महिला अपने परिजन के साथ बाइक के पीछे बैठकर उपचार करवाने दलसिंहसराय अस्पताल जा रही थी। दुर्घटना के बाद घायल महिला को बछवाड़ा सीएचसी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए बेगूसराय भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...