मोतिहारी, जनवरी 20 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका थाना क्षेत्र के बरेवा चौक के समीप मंगलवार को ट्रैक्टर की ठोकर से एक बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक ढाका थाना क्षेत्र के हरूहानी जमुनिया टोला निवासी अब्दुल कलाम का 37 वर्षीय पुत्र मो. सज्जाद है। युवक अपने घर से बाइक से कुसमहवा बाजार जा रहा था कि एक लापरवाह ट्रैक्टर चालक ने उसे ठोकर मार दिया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद लोगों ने 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे ढाका अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर काफी मात्रा में खून बहा हुआ था। मृत युवक गांव में ही सीएसी चलाता था, जिससे पैसे का लेन देन करता था। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि ट्रैक्टर व चालक को हिरासत में लिया गया है। इधर, घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों ...