बगहा, फरवरी 23 -- नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। नगर के हरदिया चौक के समीप ट्रैक्टर की ठोकर से आरपीएफ जवान जख्मी हो गया। जख्मी जवान रणविजय कुमार (38) है। सूचना पर शिकारपुर पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाई। जवान का उपचार अनुमंडलीय अस्पताल हो रहा है। आरपीएफ के पोस्ट कमांडेंट चंदन कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर से ठोकर लगी थी। जवान का इलाज कराया जा रहा है।थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि सिल्टी लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाने लाया गया है।आरपीएफ जवान ने अभी तक आवेदन नही दिया है।आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...