मधुबनी, जुलाई 5 -- मधवापुर, निज प्रतिनिधि। धौस नदी से मिट्टी लेकर अनियंत्रित रफ्तार में जा रहे ट्रैक्टर ने एक युवक को बीरित गांव के पास कुचल दिया। इस घटना में युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। बेहद नाजुक हालत में परिजनों ने उसे साहरघाट के एक प्राइवेट अस्पताल में पहुंचाया। लेकिन, डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए शहर के बड़े अस्पताल में जाने की बात कह कर वहां से विदा कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार उसे वहां से डीएमसीएच ले जाया गया। वहीं दूसरी ओर ट्रैक्टर लेकर ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया। यह दुर्जघटना शनिवार के दिन करीब साढे तीन बजे की है। जख्मी युवक बीरित गांव निवासी मो. ढोराई का का 32 वर्षीय बेटा मो. जाकिर है। मधवापुर थाना के एसआई अमर उरांव ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी...