पूर्णिया, दिसम्बर 1 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। थानाक्षेत्र अंतर्गत पूर्णिया-सहरसा मार्ग पर सड़क हादसे में चांदपुर भंगहा निवासी 35 वर्षीय संजय पासवान बुरी तरह घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि घायल आजाद चौक से वापस घर लौट रहे थे। इसी क्रम में हरीरामपुर पुल के समीप ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया जिससे वे घटनास्थल पर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही जानकीनगर पुलिस वहां पहुंचकर घायल को बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि घायल का इलाज किया जा रहा है। वहीं अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रिंस कुमार ने बताया कि घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...