मैनपुरी, जुलाई 12 -- बरनाहल। करहल सिरसागंज मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर सवार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे सैफई में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार व गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के ग्राम दरियापुर निवासी 19 वर्षीय प्रशांत कुमार पुत्र सुधीर कुमार सैफई से अपने गांव दरियापुर आ रहा था। तभी करहल सिरसागंज रोड रेलवे क्रॉसिंग के समीप एक नियंत्रित ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन घायल को इलाज के लिए सैफई ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। सैफई पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को दे दिया। घटना के बाद मृतक की मां सुनीता देवी व परिवार क...