गाज़ियाबाद, जुलाई 15 -- गाजियाबाद। थाना इस्लामनगर जिला बदायूं के सकायम गांव में रहने वाले धनुष पाल का कहना है कि 11 जुलाई की शाम करीब चार बजे वह मोरटा गेट के पास मेरठ रोड पर पैदल जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आए ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनके बायें हाथ की हड्डी टूटने का पता चला और सिर में भी गहरी चोट थी। धनुष पाल का कहना है कि घटना के वक्त ट्रैक्टर को पीपल वाली गली गुलधर सेकेंड निवासी यशपाल चला रहा था। घटना के संबंध में धनुष पाल ने मधुबन बापूधाम थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। एसीपी भास्कर वर्मा का कहना है कि शिकायत के आधार पर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...