इटावा औरैया, नवम्बर 11 -- इटावा, संवाददाता। अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र के लंबान निवासी 18 वर्षीय श्यामू पुत्र बाबूराम नट अपनी रिश्ते में लगने वाली बहू मुस्कान को बाइक से दवा दिलाने के लिए जैतपुर बाह जा रहा था। सोमार शाम रास्ते में पछायगांव बहादुर गांव स्थित कोरी कुआं के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी और घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने श्यामू को मृत घोषित कर दिया, जबकि मुस्कान का उपचार जारी है। हादसे के सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। श्यामू पेशे से खेल-तमाशा दिखाने का काम करता था और उदी मोड़ क्षेत्र में अपने परिवार के साथ डेरा जमाकर रहता था। उसकी...