फतेहपुर, नवम्बर 5 -- बिंदकी। कोतवाली क्षेत्र के कटेलिहा गांव के पास बुधवार को ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र हादसे का शिकार हो गए। हादसे में डेढ़ वर्षीय मासूम कपिल की मौके पर मौत हो गई। रुपपुर गांव निवासी ओमकार अपने बेटे को लेकर बाजार जा रहे थे कि पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में मासूम रोड पर गिरकर कुचल गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...