बदायूं, अगस्त 18 -- उझानी-कादरचौक मार्ग पर अज्ञात ट्रैक्टर की टक्कर से मामा-भांजा घायल हो गए। घायलों को उझानी सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना कादरचौक के गांव घोड़ा निवासी जुगेंद्र ने बताया कि उसका भाई नन्हे और कासगंज जनपद के थाना चौरों के गांव चंदवा निवासी भांजा कायम सिंह बाइक से जा रहे थे। इस दौरान अज्ञात ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उनका भाई और भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर अज्ञात ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...