नोएडा, सितम्बर 27 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सूरजपुर क्षेत्र में बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सड़क किनारे खड़े मामा और उनके दो भांजे को टक्कर मार दी। हादसे में मामा की मौत हो गई, जबकि दोनों भांजे घायल हो गए। परिजनों ने शनिवार को इस मामले में सूरजपुर कोतवाली में केस दर्ज कराया। कासगंज के सुनगढ़ी गांव निवासी पवन सिंह मलकपुर गांव में किराये के मकान में रहते थे। वह एक कंपनी में काम करते थे। पवन गुरुवार की रात करीब दस बजे अपने भांजे धर्मेंद्र और विजय के साथ उद्योग विहार रोड स्थित होटल पर भोजन करने जा रहे थे। वह सड़क किनारे खड़े होकर बात करने लगे। इस दौरान तेज गति में आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने तीनों को टक्कर मार दी। हादसे में पवन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, अलीगढ़ निवासी धर्मेंद्र और विजय को गंभीर चोटें आईं। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार...