अलीगढ़, सितम्बर 30 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्वार्सी थाना क्षेत्र के महेशपुर फाटक के पास सोमवार को बाइक सवार पिता-पुत्र को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में बेटे की मौत हो गई। जबकि पिता का अभी इलाज चल रहा है। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। धौर्रा माफी निवासी तारिक (16) पुत्र मो.इरशाद मजदूरी करता था। परिवार में पांच बहन भाइयों में तीसरे नंबर का था। पुलिस के अनुसार सोमवार को वह पिता के साथ बाइक से मजदूरी करने जा रहा था। रास्ते में महेशपुर के पास पहंुचते ही सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया। मंगलवार को उपचार के दौरान तारिक ने दम त...