हाथरस, दिसम्बर 25 -- हाथरस। मथुरा रोड सोनई के निकट ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवती घायल हो गई। घायल को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर उसके परिवार के लोग भी आ गए। कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव सूरजपुर निवासी सोनिया पुत्री सोवरमल बाइक पर सवार हो सोनई से हाथरस की ओर आ रही थी। इसी दौरान ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे युवती घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। घायल को आनन-फानन में 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की सूचना मिलने पर युवती के परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...