आगरा, नवम्बर 11 -- सिढ़पुरा थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम बाइक सवार युवक को लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। शिनाख्त के बाद मृतक के परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के मुताबिक 23 वर्षीय सर्वेंद्र पुत्र मुन्ना लाल निवासी सरावल सिढ़पुरा सोमवार की देर शाम करीब छह बजे बाइक से अपने गांव से दावत खाने नगला भिखारी जा रहा था। जैसे ही गांव के समीप बने इंटर कॉलेज के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्राली को लापरवाही से चलाकर बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में सर्वेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची ...