कन्नौज, अप्रैल 21 -- तिर्वा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ईंटखारी गांव के निकट रविवार की दोपहर एक अनियन्त्रित ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवा दिया है। कानपुर जनपद के अरौल थाना क्षेत्र के भूड़सरैया गांव निवासी पंकज कटियार (21) पुत्र नीतू कटियार अपने साथी रेशू यादव (18) पुत्र सुरेश यादव के साथ बाइक पर सवार होकर अपने रिश्तेदारी को छोड़ने बिनौरा रामपुर गांव गए हुए थे। वापस आते समय जब दोनो ईंटखारी गांव के निकट पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार टैक्टर चालक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। बाइक को टक्कर मार टैक्टर सड़क क...