उन्नाव, नवम्बर 8 -- बांगरमऊ। फतेहपुर चौरासी कस्बा के रहने वाले 22 वर्षीय अखिलेश पुत्र शीतल सिंह अपनी मां सुषमा सिंह (50) और रिश्तेदार मधू (30) पत्नी अमर सिंह को बाइक से लेकर शनिवार को अपनी रिश्तेदारी बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर कट्टर गांव आ रहा था। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव-हरदोई मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के निकट सामने से तेज गति से आए ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे एंबुलेंस चालक ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद घायलों की हालत नाज़ुक देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...