इटावा औरैया, नवम्बर 13 -- भरथना। कस्बे की नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति में गुरुवार सुबह ट्रैक्टर की टक्कर से एक पिकअप क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मंडी में जाम जैसी स्थिति बन गई। ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से भाग निकला, लेकिन पिकअप ड्राइवर पुष्पेंद्र पुत्र देशराज निवासी पुरवा फकीरे औरैया ने उसका पीछा किया और डायल 112 पर सूचना दी। पुष्पेंद्र ने बताया कि धान उतारकर लौटते समय पीछे से आए ट्रैक्टर ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...