अलीगढ़, जुलाई 4 -- अकराबाद, संवाददाता। थाना क्षेत्र में नानऊ छर्रा रोड पर गांव सिकंदरपुर में बृहस्पतिवार की सुबह ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर लगने से दो युवकों की मौत हो गई। जिसको लेकर गुस्साए मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर हंगामा करते हुए रोड जाम कर दिया। घटना की सूचना पर एसडीएम व सीओ ने मौके पर पहुंच कर मृतकों के परिजनों से बात की तथा उन्हें ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन देकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया है। गांव सिकंदरपुर निवासी 32 वर्षीय बबलू पुत्र रामेश्वर सिंह एवं 20 वर्षीय आलोक पुत्र शिशुपाल सिंह आपस में अच्छे दोस्त थे। दोनों दोस्त बृहस्पतिवार की सुबह समय करीब छह बजे गांव में सड़क किनारे खड़े होकर आपस में बातें कर रहे थे। इसी दौरान गांव का ही एक युवक अपनी ट्रैक्टर ट्राली लेकर भट्टा पर ईंटें लेने जा र...