नोएडा, दिसम्बर 27 -- बच्चे ने गलती से स्टार्ट हो गया था ट्रैक्टर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-12 में बच्चे के चाबी घुमाने से स्टार्ट हुआ ट्रैक्टर तीन वाहनों से टकरा गया। एक मोटरसाइकिल और दो कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। घटना का आठ सेकेंड का एक वीडियो भी सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ है। इसमें दिख रहा है कि ट्रैक्टर का अगला हिस्सा सामने खड़ी कार से सटा हुआ है। आसपास लोग जमा हैं। पुलिस ने बताया कि सेक्टर 12 के एन ब्लाक में राकेश का मकान का बन रहा है। उन्होंने शनिवार दोपहर 11 बजे अपने चार साल के बच्चे को घर के सामने खड़े ट्रैक्टर पर बैठा दिया। बच्चे ने गलती से ट्रैक्टर में लगी चाबी को घुमा दिया। एकाएक ट्रैक्टर चल पड़ा। आगे खड़ी राकेश की बाइक सबसे पहले ट्रैक्टर की च...