बागपत, अक्टूबर 1 -- ट्रैक्टर की टक्कर से बाईक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको गम्भीर हालत देखते हुए हायर सेन्टर रेफर किया गया है। मंगलवार की सुबह रठौडा गांव निवासी समीर मुकीम व अनीस बाईक से हरियाणा पानीपत में एक निजी कंपनी में ड्यूटी के लिए जा रहे थे। जब ये बड़ौत-टांडा मार्ग पर पेट्रोल पम्प के सामने पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टक्कर हो गयी। इस हादसे में तीनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। किसी राहगीर ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार हेतु सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सक ने तीनों युवकों की गम्भीर अवस्था देखते हुए हायर सेन्टर रैफर कर दिया। इस घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। पुलिस अब ट्रैक्टर चालक को तलाश कर रही है। -------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...