लखनऊ, जुलाई 12 -- मलिहाबाद। लखनऊ- हरदोई हाईवे पर शनिवार सुबह मलिहाबाद क्षेत्र के सहिलामऊ अंडरपास के करीब शनिवार की सुबह डीसीएम और ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर हो गई। हादसे में डीसीएम का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उसका चालक डीसीएम के केबिन में ही घायल होकर फंस गया। ग्रामीणों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। साथ ही जेसीबी मंगाई गई। जेसीबी की मदद से चालक को डीसीएम के केबिन से बाहर निकाला गया। उसे गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। उसकी पहचान दिल्ली के रजपुरा निवासी अर्जुन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...