गुड़गांव, अप्रैल 22 -- सोहना, संवाददाता। गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड राष्ट्रीय राजमार्ग के घामडौज टोल पर ट्रैक्टर-ट्राली की सीधी टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया। भोंडसी पुलिस ने पीड़ित बाइक सवार की शिकायत पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सोहना सदर थाना का गांव खेड़ली लाला निवासी उत्तम ने बताया कि वह गुरुग्राम में प्राइवेट नौकरी करता है। शुक्रवार को गुरुग्राम से अपने गांव जा रहा था। वह जब एलिवेटेड मार्ग के घामडौज टोल को पार करने के बाद सोहना की तरफ चला तो उसी समय सोहना की तरफ से आ रहा ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने लापरवाही बरतते हुए उसकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। जिससे वह बाइक समेत सड़क पर गिर गया। सड़क पर गिरने व टक्कर से चोटे लगी। वह टक्कर लगने से बेहोश हो गया। उसे जब होश आया तो वह अस्पताल में उपचाराधीन था। उसके द्वारा मालूम क...