बदायूं, नवम्बर 26 -- बाईपास पर सड़क पार करती गाय ट्रैक्टर की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर चालक को रोक लिया। पीड़ित पशुपालक ने पुलिस को सूचना दे दी है। घायल गाय का उपचार कराया जा रहा है। मंगलवार को उझानी के मोहल्ला अहिर टोला निवासी नरेश यादव पुत्र दीनदयाल यादव जंगल से चराकर गायों को घर ला रहे थे। मोहल्ले के समीप बाईपास पर डीएपी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने गाय को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...