प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 3 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मदाफरपुर की ओर से सवारियां लेकर शहर आ रहे ऑटो में कंधई के किशुनगंज पाठक का पुरवा के पास सामने से आए ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इससे ऑटो पलट गया और उसमें सवार पांच लोग घायल हो गए। सभी को मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां से एक महिला को प्रयागराज रेफर कर दिया गया। पट्टी थाना क्षेत्र के लाखीपुर कप्सा गांव निवासी सुरेश की 21 वर्षीय पत्नी रिम्पी, सुरेश की 45 वर्षीय पत्नी सुमंत्रा, देवनारायण की 50 वर्षीय पत्नी सूरसती, बबलू की 25 वर्षीय पत्नी रीतू, मुजाही बाजार का 35 वर्षीय रवि वर्मा मंगलवार सुबह करीब 10 बजे ऑटो से मदाफरपुर की ओर से शहर आ रहे थे। मदाफरपुर-चिलबिला मार्ग पर कंधई के किशुनगंज बाजार से आगे बढ़ते ही पाठक का पुरवा मोड़ के पास सामने से आए ट्रैक्टर ने ऑटो में टक्कर मार दी। इससे ऑटो पलट गया। उसमें...