सीतापुर, सितम्बर 12 -- सीतापुर। मिश्रिख क्षेत्र की ग्राम पंचायत ततरोई चौराहा पर गुरुवार को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने सड़क पार कर रहे अधेड़ को टक्कर मार दी। हादसे में 50 वर्षीय राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर इतनी तेज़ रफ्तार में था कि टक्कर लगने के बाद सड़क किनारे खड़ा एक बिजली का पोल और स्ट्रीट लाइट भी टूटकर गिर गई। हादसे के दौरान कई अन्य लोग भी बाल-बाल बच गए। घायल राकेश को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...