फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 11 -- जहानगंज, संवाददाता। ट्रैक्टर की टक्कर लगने से एक वृद्ध की मौत हो गयी। वह घर से घूरा डालने के लिए जा रहा था। ट्रैक्टर की ट्राली पर कच्ची ईंट लोड थी।घटना कोदेखते हुये पुलिस की टीम जांच के लिए दौड़ी। जहानगंज थाने के रायपुर गांव निवासी वृद्ध रामफेरे उर्फ जिलेदार रविवार की सुबह छह बजे के बाद अपने जानवरों का गोबर लेकर घर से सड़क किनारे घूरे के ढेर पर डालने जा रहे थे तभी पीछे से आ रहे कच्ची ईंट से लोड एक ट्रैक्टर ने वृद्ध को कुचल डाला जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना को देखते हुये ग्रामीण व परिवार के लोग मौके पर दौड़े। जिंदा समझकर पुत्र संजीव सुबह 7:20 बजे लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। धटना से परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी शांति देवी, पुत्र संजीव, रवि, रंजी...