गाजीपुर, अगस्त 18 -- गाजीपुर(देवकली)। सैदपुर थाना क्षेत्र के मुड़ियार ग्राम में अपने ही ट्रैक्टर की सर्विसिंग करने के दौरान गियर लग जाने से ट्रैक्टर की जद में आकर 35 वर्षीय ओमकार कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे फौरन सीएचसी सैदपुर लाया गया, जहां इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार मुड़ियार निवासी ओमकार पुत्र स्व. रामसूरत अपने घर में ही अपने ट्रैक्टर की सर्विसिंग कर रहा था। सर्विसिंग पूरी होने के बाद चाभी लगाकर स्टार्ट कर रहा था लेकिन तकनीकी गड़बड़ी से अचानक गियर लग गया। ट्रैक्टर आगे बढ़ गया जिससे गिर जाने से ट्रैक्टर ऊपर चढ़ गया और रोटावेटर से दब गया। संयोग रहा ट्रैक्टर घर के दिवाल से टकराकर बंद हो गया। रोटावेटर के नीचे दबे ओमकार को निकालकर इलाज के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जहां हालत खतरे से बाहर है। पैर और शरीर के अन्य भाग में चोटे आय...