बिहारशरीफ, जून 26 -- ट्रैक्टर की चोरी, चालक पर ही संदेह शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। कुसुम्भा थाना के कुसुम्भा गांव में चोरों ने घर के आहते से ट्रैक्टर को चुरा लिया। इस संबंध में ट्रैक्टर मालिक रुबी रंजन सिंहा द्वारा कुसुम्भा थाना में ट्रैक्टर चालक की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा। पीड़िता ने बताया कि चाबी गांव के ही चालक नीतीश पासवान के पास थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...