भदोही, जनवरी 15 -- सुरियावां। नगर पंचायत सुरियावां स्थित नेता नगर मुहल्ला के पास दो दिन पूर्व लकड़ी लदे एक ट्रैक्टर की चपेट में आकर एक युवक चोटिल हो गया था। इस मामले में ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर पुलिस जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि पूरेखुसहाल निवासी 37 वर्षीय दीनानाथ वर्मा कहीं जा रहा था। इस बीच उक्त स्थान पर पहुंचते ही लकड़ी लदे ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया। ट्रैक्टर की चपेट में वह चोटिल हो गया था। इन दिनों ट्रैक्टर पर हरे वृक्षों की कटाई करने के बाद धड़ल्ले से ढोया जा रहा है। लेकिन विडंबना ही है कि वन विभाग द्वारा इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...