गिरडीह, जून 12 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी थाना क्षेत्र के केबी रोड पर तिरंगा मोड़ के समीप बुधवार शाम बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गयी, वहीं एक मामूली रूप से घायल हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों व मृतक के परिजनों ने शव को ट्रैक्टर मालिक के घर पर रखकर मुआवजे की मांग की कर रहे हैं। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि बसगोहरा निवासी इतवारी राय का पुत्र पूरन राय और फागु राय बाइक से नागाबाद से घर लौट रहा था। इसी दौरान तिरंगा मोड़ के समीप बराकर नदी से बालू लाद के आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पूरन राय 50 की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं फागु राय को हल्की चोट आई। दुर्घटना के बाद चालक मौके पर ही ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। सूचना के बाद रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे और शव को खाट में...