मोतिहारी, नवम्बर 29 -- पताही,निज संवाददाता। पताही थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पम्प के पास मुख्य पथ पर एक सेंटरिंग लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक 65 वर्षीय वृद्ध की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र के सभा ससौला निवासी गोबर्धन महतो (65) के रूप में हुई है। वृद्ध अपनी बहन की पोती की शादी में शामिल होने कोदरिया दिनेश महतो के यहां आया हुआ था। जिसके यहां शनिवार को पूजा मटकोर था व रविवार को बारात है। जहां से वह अपने बेटी से मुलाक़ात करने बोकाने कला जा रहा था। इसी क्रम में सेंटरिंग लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गया । मौत के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया। जिसकी सूचना पर पताही थानाध्यक्ष बबन कुमार, दारोगा पचरतन सिंह, अजय कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर मामले को शां...